24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

जामा की विधायक सीता सोरेन ने रखी नींव हेमंत सोरेन के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया रामगढ़ : जामा की विधायक सीता सोरेन ने रविवार को रामगढ़ में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें ठाडीहाट पंचायत के बाघमारा जोरिया में दो स्पेन की पुलिया भी शामिल थी. बाघमारा ग्रामीणों ने गांव […]

जामा की विधायक सीता सोरेन ने रखी नींव

हेमंत सोरेन के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया
रामगढ़ : जामा की विधायक सीता सोरेन ने रविवार को रामगढ़ में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें ठाडीहाट पंचायत के बाघमारा जोरिया में दो स्पेन की पुलिया भी शामिल थी. बाघमारा ग्रामीणों ने गांव में दो खराब चापाकल दुरुस्त कराने की मांग की. मौके पर प्रमुख सुरजमुनी हांसदा व मुखिया को एक सप्ताह के अंदर चापाकल मरम्मत कराने का निर्देश विधायक ने दिया. इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक सीता सोरेन ने भाजपा सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट का संशोधन करने पर विरोध जताते हुए कहा कि अगर कानून में छेड़छाड़ हुआ तो आदिवासी –
मूलवासी की जमीन पूंजीपतियों के हाथों में चली जायेगी और हमें विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है. उन्होंने हेमंत सोरेन के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने अपने इस दौरे में सुसनिया में 500 फीट पीसीसी सड़क, प्राथमिक विद्यालय से खेतौरी टोला तक 625 फीट पीसीसी, कारूडीह पंचायत में गरडापहाड़ी स्कूल के पास 1 हजार फीट पीसीसी, बड़ी रम्मबहियार कुरूवा जोरिया में एक स्पेन पुलिया, ढोलकटटा नयाटीकर के बीच 1 हजार फीट पीसीसी सड़क, बगेड़िया पंचायत में कुरूवा आरईओ सड़क किनारे एक स्पेन पुलिया, भतेड़िया ए पंचायत के नंदनाकूप से हरिकुंड के बीच दो स्पेन पुलिया, अमरपूर पंचायत के 1100 फीट पीसीसी सड़क सहित डेढ़ करोड़ योजना का शिलान्यास किया. उक्त कार्य विशेष प्रमंडल द्वारा कराये जायेंगे. शिलान्यास में प्रदीप कुमार, ऋषिराज सिंह, राकेश चौधरी, सुरजमुनी हांसदा, रामप्रसाद कुंवर, नंदलाल राउत, शिवलाल मरांडी, राजेश गुप्ता, मनू मंडल, गोपाल साह, दिवाकर मंडल, प्रदीप कुमार, अशोक मंडल, साधुमुनी मोहली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें