12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ बनेगा ओडीएफ

लोगों से बिचौलियों से दूर रहने की अपील शिकायत के लिये माेबाइल नंबर जारी बासुकिनाथ : संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत बासुकिनाथ खुले में शौच मुक्त बनेगा. इसके लिए नपं क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ज्योति कुमार सिंह, नगर प्रबंधक अजमल हुसैन अंसारी एवं सतीश कुमार प्रत्येक वार्ड […]

लोगों से बिचौलियों से दूर रहने की अपील
शिकायत के लिये माेबाइल नंबर जारी
बासुकिनाथ : संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत बासुकिनाथ खुले में शौच मुक्त बनेगा. इसके लिए नपं क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ज्योति कुमार सिंह, नगर प्रबंधक अजमल हुसैन अंसारी एवं सतीश कुमार प्रत्येक वार्ड में घूम-घूम कर माइकिंग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य नपं क्षेत्र के सभी दस वार्डों में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. माइकिंग की जा रही है. स्वच्छता के महत्व से वार्डवासियों को अवगत कराया जा रहा है.
लाभुकों से उन्होंने अपील किया है कि शौचालय एवं आवास योजना के लिए लाभुक किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई राशि न दें. कार्यालय कर्मी या फिर कोई विचौलिया शौचालय निर्माण के लिए कोई लाभुकों से यदि राशि की मांग करती है तो मोबाइल नंबर 9199952748 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मी एवं विचौलिये पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. नपं अध्यक्ष ने बताया कि आवास योजना एवं शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा देय राशि सीधे लाभुक के खाते में जमा कराने का प्रावधान है.
सरकार के इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नप क्षेत्र के प्रत्येक एैसे व्यक्ति एवं परिवार को मिलेगा जो इसके लिए योग्य हैं. उन्होंने बताया कि शौचालय एवं आवास के लिए लाभुक कार्यालय अवधि में नपं कार्यालय पहुंच कर संबंधित फार्म आवश्यक कागजात के साथ जमा करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें