Advertisement
प्रभावित होने लगा मसानजोर स्कूल का पठन-पाठन
रानीश्वर : पर्यटन स्थल मसानजोर के थाना के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय पांजनपाहाड़ी भीड़-भाड़ वाले इलाके में होने के कारण यहां पठन-पाठन की उपयुक्त वातावरण नहीं है़ यहां साल भर कमोवेश शैलानियों का पहुंचना जारी रहने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होता है़ खास कर ठंड के मौसम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी […]
रानीश्वर : पर्यटन स्थल मसानजोर के थाना के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय पांजनपाहाड़ी भीड़-भाड़ वाले इलाके में होने के कारण यहां पठन-पाठन की उपयुक्त वातावरण नहीं है़ यहां साल भर कमोवेश शैलानियों का पहुंचना जारी रहने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होता है़ खास कर ठंड के मौसम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचने तथा जोर-जोर से बाजा बजाने से बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है. बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है़
नाड़ातला मौजा में करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर दूसरा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खुला है़ पांजनपाहाड़ी मौजा मसानजोर के पहाड़ के उपर है़ वहां के बदले नाड़ातला मौजा में मसानजोर थाना के सामने स्कूल का भवन बनाया गया है़ शिक्षा के लिए यह उपयुक्त स्थल नहीं है़ स्कूल के आसपास बच्चों के खेलने के लिए जगह भी नहीं है़ शिक्षक निकोलस हांसदा ने बताया कि यहां बीस बच्चे नामांकित है़ं साल भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहने से पठन पाठन प्रभावित होता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement