दुमका : नगर थाना क्षेत्र में कुम्हारपाड़ा मुहल्ले में एक घर में अचानक आग लगने से तीन वाईक जलकर बुरी तरह राख हो गयी. घर के अंदर मौजूद एक महिला और उनके तीन बच्चे बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों की मदद से चारों को भारी मशक्कत से निकाला गया. घटना सोमवार की दोपहर की है. यह मकान अशोक साह की है, जो डेकोरेटर का काम करता है. अशोक साह के घर के नीचले तल्ले में तीन बाइक रखी हुई थी. इसी मकान में किरायेदार के रुप में अजय मंडल रहते हैं.
घटना के वक्त अजय की पत्नी व तीन बच्चे घर पर थे. स्थानीय लोग उन्हें निकालने में थोड़ा भी विलंब करते तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. स्थानीय लोगों की सजगता से बड़ी घटना को घटने से रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि उक्त मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार बाहर थे, केवल अजय का ही परिवार उस वक्त मौजूद था. अजय और मकानमालिक के अलावा दूसरे किरायेदार की बाइक इस हादसे में जल गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस भी फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. पर उसके पहले ही स्थानीय लोगों की पहल पर आग पर काबू पा लिया गया था.