रामगढ़ : प्रखंड के कोआम पंचायत के कोआम गांव के पास लघु सिंचाई विभाग द्वारा 45 लाख की लागत से बन रहे चेकडैम का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा बंद कर दिया गया है. संवेदक मनोज मंडल से नक्सली के नाम पर लेवी के रुप में रंगदारी मांगने वाले नक्सली फिलमन मरांडी की गिरफ्तारी के बाद भी दहशत में है.
संवेदक श्री मंडल ने बताया कि 3 लाख रूपये लेवी मांगने वाला फिलमन के गिरोह में 12-15 लोग शामिल है. उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल लोग अब भी बाहर घुम रहे है. जो काम में कभी भी समस्या पैदा कर सकते है. ज्ञात है कि प्रखंड डाकोडीह गांव के फिलमन मरांडी ने संवेदक के भाई से चेकडैम निर्माण के एवज में 3 लाख रूपये रंगदारी मांगी गयी थी. नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. संवेदक के भाई रोविन मंडल के बयान पर थाना प्रभारी मनोज राय ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.