कार्यक्रम. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement
रंगारंग कार्यक्रम से बच्चियों ने बांधा समां
कार्यक्रम. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिदो कान्हू स्कूल में मना वार्षिक खेलकूद दौड़ में अजय व विश्वजीत ने मारी बाजी दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आसनसोल कैंपस में संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सक डाॅ नयन कुमार राय, विशिष्ट अतिथि आसनसोल के […]
सिदो कान्हू स्कूल में मना वार्षिक खेलकूद
दौड़ में अजय व विश्वजीत ने मारी बाजी
दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आसनसोल कैंपस में संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सक डाॅ नयन कुमार राय, विशिष्ट अतिथि आसनसोल के पूर्व मुखिया ब्रजदुलाल भंडारी, अरुण झा व चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मनोज कुमार घोष उपस्थित थे. समारोह का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर व मशाल जलाकर किया. अवसर पर बच्चों ने अलग-अलग परिधानों के साथ झांकी निकाली और सबका मन मोह लिया.
दिलीप तस्वी के दिशा-निर्देशन में पहली से दसवीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा ड्रिल पेश किया गया और एक से बढ़कर एक आकृतियां तैयार कर अद्भूत छटा बिखेरी गयी. शिक्षक मुन्ना के निर्देशन में छात्राओं द्वारा बुंदा पानी शीर्षक नागपुरिया गीत ने अतिथियों व अन्य छात्र-छात्राओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रदीप झा के निर्देशन मतें जहां कराटे के स्टंट दिखाये गये, वहीं शिक्षक अमित रंजन के मार्गदर्शन में एक से बढ़कर एक पिरामिड तैयार कर संतुलन, स्फूर्ति और समन्वय का नमूना पेश किया. कार्तिक तपस्वी के मार्गदर्शन में बटरफ्लाई डांस पेश किये गये. खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ नयन कुमार राय एवं विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने पारितोषिक प्रदान किया. शाटपुट में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, द्वितीय विकास कुमार व तृतीय अमित घोष रहे. वहीं 100 मीटर रेस में प्रथम अजय कुमार, द्वितीय विश्वजीत सिंह, तृतीय जयंत कुमार, लंबीकूद में प्रथम सौरभ झा, द्वितीय निलेश कुमार, तृतीय हर्ष कुमार एवं सांत्वना पुरस्कार अभिषेक, शिवम एवं हर्ष पाठक को प्रदान किया गया. डाॅ कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. जीवन में पढ़ाई व अन्य कार्यो के साथ-साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का हिस्सा है. जो शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सबसे अहम है. इसलिए छात्र बढ़-चढ़ कर खेल गतिविधियों में भाग लें. संचालन उप प्राचार्य राजेश झा ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य नरेश ठाकुर, आसनसोल ब्रांच के प्राचार्य असित भंडारी, देवप्रिय मुखर्जी, अशोक गण, अभय आनंद, राजेश राय, उत्तम गुप्ता आदि उपस्थित थे.
सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement