बासुकिनाथ : प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में बुधवार को सूचना तकनीकी विषय पर प्रधानाध्यापक रघुनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल में चयनित 35 छात्र एवं छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया. विद्यार्थियों के बीच सूचना तकनीक का पुस्तक नि:शुल्क वितरण किया गया.
सूचना तकनीक के समन्वयक धीरज उपाध्याय ने बताया कि छात्र-छात्राओं में व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत सूचना तकनीक की शिक्षा दी जायेगी. इसके तहत छात्रों को आइटी की पुस्तक नि:शुल्क दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक रघुनाथ यादव, नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर पंडित, नदियानंद, वेद प्रकाश, प्रवीण कुमार, सुभाष हांसदा, चंद्रमणी झा, दिवाकर कर्मे आदि उपस्थित थे.