बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर जमुआ गांव के समीप सोमवार की देर शाम सड़क पर खड़ी हाइवा ट्रक को अनियंत्रित मारूति इको डब्ल्यूबी06सी/9955 ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बंगाल के रहनेवाले राधेश्याम दत्ता, उसकी पत्नी स्निग्धा दत्ता एवं सुब्रतो चटर्जी गंभीर रूप से घायल हो गये.
ग्रामीणों ने बताया कि मारूति इको काफी तेज गति में देवघर की ओर जा रही थी. चालक का नियंत्रण गाड़ी पर से हट गया और अनियंत्रित मारूति इको खड़ी हाइवा से टकरा गयी. जिसमें सभी व्यक्ति घायल हो गये. दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. सूचना मिलने के बाद एसआइ कन्हैया दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला एवं उसके पति को बाहर रेफर किया.