समाहरणालय परिसर में कर्मचारी यूनियन की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
चरणबद्ध आंदोलन करेगा आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन
समाहरणालय परिसर में कर्मचारी यूनियन की बैठक में लिया गया निर्णय आंगनबाड़ी कर्मियों को संबोधित करते नेता. दुमका : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को समाहरणालय परिसर में ऐलिजाबेथ मुर्मू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आंगनबाड़ी फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह महामंत्री चिंतामणि मंडल एवं यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष नमिता रानी गोरायं […]
आंगनबाड़ी कर्मियों को संबोधित करते नेता.
दुमका : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को समाहरणालय परिसर में ऐलिजाबेथ मुर्मू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आंगनबाड़ी फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह महामंत्री चिंतामणि मंडल एवं यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष नमिता रानी गोरायं उपस्थित थे. बैठक में श्री मंडल ने राष्ट्रीय सम्मेलन में चरणबद्ध आंदोलन की तय रूपरेखा से सभी सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन के तहत सांसद-विधायक को आंगनबाड़ी कर्मी ज्ञापन देंगे, जबकि 20 जनवरी को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांगों को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया जायेगा.
वहीं एक फरवरी को बजट में 36000 करोड़ का प्रावधान नहीं करने पर 2 फरवरी 2017 को देशव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा. बैठक में रामदुलारी गुप्ता, नसीमा खातुन, एलिजाबेथ सोरेन, सुसान्ना हांसदा, शहनाज परवीन, बेलिना सोरेन, कौशिल्या देवी, रुथ किस्कू, पानमुनी किस्कू, बहामुनी किस्कू, सुमित्रा बास्की, मीनु मुक्ता लकड़ा, कल्पना देवी, अहिल्या पहाड़िया, सीमा मंडल, ललिता देवी, अंचला कुमारी, बुनिया देवी, मर्शिला हेंब्रम, रानी मरांडी, पुष्पा देवी, आरलीना किस्कू, हीरामुनी कुमारी, सलीना बीबी, लीला सोरेन, दोरोलेश टुडू, मिनोती हेंब्रम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement