मंडरो हाट से चप्पल बेचकर लौट रहा था घर
Advertisement
ठाकुरगंगटी में व्यवसायी की गला रेतकर हत्या
मंडरो हाट से चप्पल बेचकर लौट रहा था घर बनियाडीह पंचायत के गोपालपुर मुहर टोला का है निवासी अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, अब तक प्राथमिकी नहीं ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के पुराना कस्तूरबा विद्यालय से सटे क्षेत्र में शनिवार की देर रात चप्पल व्यवसायी मो समीर अंसारी (41) की हत्या गला […]
बनियाडीह पंचायत के गोपालपुर मुहर टोला का है निवासी
अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, अब तक प्राथमिकी नहीं
ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के पुराना कस्तूरबा विद्यालय से सटे क्षेत्र में शनिवार की देर रात चप्पल व्यवसायी मो समीर अंसारी (41) की हत्या गला रेतकर कर दी गयी है. वहीं चाकू से भी व्यवासायी के शरीर के कई हिस्से पर प्रहार किया गया है. ग्रामीणाें की सूचना पर देर रात ही मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. व्यवसायी बनियाडीह पंचायत के गोपालपुर मुहर टोला गांव का रहने वाला है. शनिवार को मंडरो हाट से चप्पल बेचकर लौट रहा था
ठाकुरगंगटी में व्यवसायी…
इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार व रड से प्रहार कर हत्या कर दी है. हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. घटना स्थल से पुलिस ने चप्पल व्यवसायी की जेब से एक हजार रुपये भी बरामद किया है.
पत्नी ने जतायी लूट की आशंका : पत्नी नुरेशा खातून ने बताया कि बताया कि उसके पति पंद्रह हजार रुपये लेकर हाट गये थे. जरूर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिये जाने को लेकर ही उनकी हत्या कर दी है. परिजन किसी से कोई दुश्मनी की बात नहीं बता रहे हैं. इधर हत्या की खबर सुन पत्नी समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. व्यवसायी अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गया है. हाट में चप्पल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी हत्या के बाद परिवार बेसहारा हो गया है.
पांच दिसंबर को भगैया में हुई थी लूट की घटना : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है. पांच दिसंबर को लूट की घटना मेहरमा-भगैया मुख्य मार्ग में हुई थी. हाइवा चालकों को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया था. वहीं पूर्व में थाना क्षेत्र के सन्हौली में सेवानिवृत शिक्षक के आवास पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी आये दिन लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
हत्या की सूचना पर थाना परिसर में जुटी ग्रामीणों की भीड़.
”फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामला हत्या से जुड़ा है. पोस्टमार्टम के बाद जांच पड़ताल मे पुलिस जुट गयी है. हत्या के कारणों का पता लगाया जायेगा.”
-जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी, ठाकुरगंगटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement