सेक्रेड हर्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव. सांस्कृतिक विविधता की सतरंगी छटा से बच्चों ने बांधा समां
Advertisement
एक छोटा सा ख्वाब है पलकों तले…
सेक्रेड हर्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव. सांस्कृतिक विविधता की सतरंगी छटा से बच्चों ने बांधा समां दुमका के नाहर पार्क स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल के वार्षिकोत्सव पर नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं. दुमका : उपराजधानी दुमका के नाहर पार्क स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में […]
दुमका के नाहर पार्क स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल के वार्षिकोत्सव पर नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं.
दुमका : उपराजधानी दुमका के नाहर पार्क स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा दुमका कैथोलिक धर्मप्रांत के विशप जूलियस मरांडी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सतरंगी छटा बिखेरी तथा पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया. अलग-अलग प्रांतों के नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से बच्चों ने वृक्षों को बचाने की अपील की. यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर हम आज नहीं जागे, तो मानव जीवन ही नहीं पूरी की पूरी सृष्टि ही खतरे में पड़ जायेगी. छात्र-छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा, असम का बिहू, झारखंड के नागपुरिया, उड़िया, कोंकणी सहित अन्य गीतों-नृत्यों से समा बांधा. इस दौरान बाका बमबम बाजे डमडम…, बुरु संघा रे, वीर बुरु संघा रे.
., चासा री चासा री…कारी कारी रैना सारी….ओगो नदी…आओ संग-संग मेरे. एक छोटा सा ख्वाब है पलकों तले…, ना काटो मुझू दुखता है…. से समां बांधा. इससे पूर्व प्राचार्य सिस्टर शांता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख फादर क्रिस्टो, जिले के गणमान्य व्यक्तियों में डॉ नयन कुमार राय वगैरह मौजूद थे.
ग्रुप डांस प्रस्तुत करती छात्राएं.
शिक्षा बिना कुछ भी संभव नहीं : लोइस
कार्मेल कान्वेंट स्कूल खिजुरिया में वार्षिक खेल दिवस आयोजित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement