17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीटी-सीएनटी में संशोधन की मूल बातों से भटका रहे विरोधी : लोजपा

दुमका : एसपीटी-सीएनटी संशोधन को लेकर विरोधी दल जनता को मूल बातों से भटकाने का काम कर रही है. पर विरोधी पार्टियों को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. उक्त बातें लोजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा विरोधी झारखंड के युवाओं को भटकाने […]

दुमका : एसपीटी-सीएनटी संशोधन को लेकर विरोधी दल जनता को मूल बातों से भटकाने का काम कर रही है. पर विरोधी पार्टियों को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. उक्त बातें लोजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा विरोधी झारखंड के युवाओं को भटकाने का काम कर रही है.

जिस कारण शिक्षण संस्थान से 25-25 हजार तीर धनुष पाया जाता है. उन्होंने कहा कि लोजपा सरकार के इस फैसले का समर्थन करती है. कहा कि भाजपा और लोजपा के कार्यकर्त्ता केंद्र तथा राज्य में बड़े भाई, छोटे भाई की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी 18 जनवरी को रांची में 24 जिलों के कार्यकर्त्ताओं के साथ संगठनात्मक बिंदुओं पर एक बैठक करेगी. कहा कि युवा शाखा राज्य में विचारशील और गतिमान टोली बनेगी. मौके पर संतालपरगना प्रभारी मनोज कुमार राय, जिला अध्यक्ष गिरधारी झा, दीपा देवी आदि मौजूद थे.

प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा नेता.
अभिनन्दन समारोह का आयोजन
लोक जनशक्ति पार्टी नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी के लिए जनपुस्तकालय में लोजपा दुमका द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजन कर स्वागत किया गया. अवसर पर श्री द्वीवेदी ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं को जोड़ने के लिए पूरे झारखंड सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और संगठन को मजबूत कर भविष्य में लोजपा पूरे झारखंड में उभरेगी. मौके पर साथ संतालपरगना प्रभारी मनोज कुमार राय, प्रदेश सचिव मोहन साह, डीएन पाठक, जिला अध्यक्ष गिरधारी झा, छोटे लाल झा, सियाराम शर्मा, सुनिल साह, जिला महासचिव हेंमत श्रीवास्तव, बाबू झा, राजकौशल राज, संतोष शर्मा, तापस भंडारी, अजय केशरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें