दुमका : एसपीटी-सीएनटी संशोधन को लेकर विरोधी दल जनता को मूल बातों से भटकाने का काम कर रही है. पर विरोधी पार्टियों को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. उक्त बातें लोजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा विरोधी झारखंड के युवाओं को भटकाने का काम कर रही है.
जिस कारण शिक्षण संस्थान से 25-25 हजार तीर धनुष पाया जाता है. उन्होंने कहा कि लोजपा सरकार के इस फैसले का समर्थन करती है. कहा कि भाजपा और लोजपा के कार्यकर्त्ता केंद्र तथा राज्य में बड़े भाई, छोटे भाई की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी 18 जनवरी को रांची में 24 जिलों के कार्यकर्त्ताओं के साथ संगठनात्मक बिंदुओं पर एक बैठक करेगी. कहा कि युवा शाखा राज्य में विचारशील और गतिमान टोली बनेगी. मौके पर संतालपरगना प्रभारी मनोज कुमार राय, जिला अध्यक्ष गिरधारी झा, दीपा देवी आदि मौजूद थे.