दुमका : सरैयाहाट के चिकनिया के चंदन राय ने गांव के कमल राय और शंकर राय के खिलाफ भादवि की धारा 341, 323, 504 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया है कि 11 दिसंबर को वह गांव के एक व्यक्ति का शव जलाने के लिए जा रहा था. फुटानी हटिया के पास पहुंचने पर पीछे से कमल और शंकर ने उसे पकड़ लिया और गाली-गलौंच करने के साथ ही ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा से पीटा.
इधर एक अन्य मामले में इसी सरैयाहाट थाना क्षेत्र की रेणु देवी ने तीन भाईयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेणु ने बताया है कि 8 दिसंबर को जनार्दन माल, मुकुन्द माल और मुन्ना माल शाम के वक्त अचानक उसके घर पहुंच गये और कहा कि दारू पिलाओ. उसने जब कहा कि वह दारू कहां से लायेगी तो वह गाली-गलौंच करने लगे. उसकी बेटी 12 वर्षीय आशा जब बीच बचाव करने लगी तो जर्नादन ने मुक्का से मारा और मुन्ना माल ने दाएं पैर में दांत काट लिया. मुकुन्द माल ने उसके पति रामधन दास को डंडे से पीटा.