शिविर में रक्तदान करते लोग.
Advertisement
175 रोगियों की हुई जांच फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित
शिविर में रक्तदान करते लोग. दुमका : ईद-ए-मिलादउननबी के पावन अवसर पर उपराजधानी दुमका के जामा मसजिद में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनुमंडनल पदाधिकारी जिशान कमर, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार झा […]
दुमका : ईद-ए-मिलादउननबी के पावन अवसर पर उपराजधानी दुमका के जामा मसजिद में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनुमंडनल पदाधिकारी जिशान कमर, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार झा मिक्की, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव तथा नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित मौजूद थीं.
नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप में विवेकानंद अस्पताल दुर्गापुर से आये हुए चिकित्सकों में डॉ अमित सतीश गुप्ता, डॉ एसके महापात्रा एवं दंत चिकित्सक डॉ राजेश रौशन द्वारा 175 रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सीय सलाह दी गयी. इस अवसर पर अंजुमन इस्लामियां दुमका के सदर मो परवेज अली ने बताया कि अंजुमन में दो अदद आक्सीजन सिलिंडर भी उपलब्ध रहेगा, जो नि:शुल्क होगा. सचिव मो सलीम ने बताया कि यह शिविर अंजुमन के लिए पहली बार है,
पर यह नियमित रुप लेगा. इस अवसर पर सदर अस्पताल के रोगियों के बीच फल का भी वितरण किया गया. शिविर के सफल आयोजन में अंजुमन इस्लामिया के नायाब सदर मो वशी हुसैन, अधिवक्ता मो राजा, शकील आलम, मो इंतेखाब आलम, मो शौकत अली, मो सरफराज, मो इसराफिल, मो गुलजार, प्रदीप्त मुखर्जी, मो तारीक आलम, अब्दुल फिरदौस, आदिल रशीद, वसीम रजा, बांके आदि की भूमिका अहम रही. संचालन में ब्रदर्स ऑफ दुमका ने भी सराहनीय प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement