25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निराश होकर खाली हाथ लौटा प्रशासन

कार्रवाई. अलग-अलग छह टीम बनाकर तड़के सुबह जेल में की सघन छापेमारी एक टीम में पुलिस-प्रशासन के 15 से 16 लोग थे शामिल दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बुधवार को अहले सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी […]

कार्रवाई. अलग-अलग छह टीम बनाकर तड़के सुबह जेल में की सघन छापेमारी

एक टीम में पुलिस-प्रशासन के 15 से 16 लोग थे शामिल
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बुधवार को अहले सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के लिए छह अलग-अलग टीमें बनायी गयी थी. एक टीम में पुलिस-प्रशासन के 15 से 16 लोग शामिल थे. छापेमारी के लिए टीम अचानक ही केंद्रीय कारा पहुंची. एक-एक सेल से लेकर सेंट्रल जेल के प्रत्येक हिस्से में छापेमारी की गयी. हालांकि जेल के अंदर से छापेमारी दल को किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि टीम गठित करते हुए यह छापेमारी करायी गयी थी
. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है, जो निरीक्षण के दौरान देखने को मिला. बंदियों द्वारा की गयी खेती-बाड़ी भी देखने को मिली. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा आदि भी सही पायी गयी है.
केंद्रीय कारा से निरीक्षण कर वापस निकलते डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी प्रभात कुमार व छापेमारी के दौरान पुलिस पदाधिकारी.
एसडीओ, डीएसपी व बीडीओ भी थे शामिल
इस कार्रवाई में जिले के अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, दुमका के बीडीओ दिलीप कुमार महतो, दुमका इंस्पेक्टर विवेकानंद, थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी, जामा थाना प्रभारी फगुनी पासवान, रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार राय आदि शामिल थे.
सेंट्रल जेल में हैं 1300 बंदी
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों दुमका सेंट्रल जेल में तकरीबन 1300 बंदी है. इनमें से लगभग तीन दर्जन से अधिक बंदी नक्सली वारदातों में गिरफ्तार होकर जेल में बंद हैं. दूसरे जेलों से भी कई कुख्यात अपराधियों को इस जेल में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें