हंसडीहा : हंसडीहा थाना अंर्तगत रणबहियार गांव की एक युवती ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है़ इस घटना में पीड़िता ने गांव के ही युवक राकेश जायसवाल पर एक वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करते रहने का आरोप लगाया है़ लगातार यौन शोषण के बाद शादी से टाल मटोल करने पर युवती के परिवार वालों ने युवक के माता- पिता को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद दोनों पक्ष शादी कराने को लेकर रजामंद भी हो गये थे. पर बाद में शादी नहीं करने पर युवती थाने पहुंच गयी तथा युवक राकेश जायसवाल एवं उसके पिता धनंजय चौधरी तथा मां बीनू देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुये हंसडीहा थाना में मामला दर्ज करा दिया. इस मामले को लेकर हंसडीहा थाना पुलिस ने कांड संख्या 131 में धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है़