12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब विधवाओं को मिलेगा घर देवघर में बनेगा सांस्कृतिक विवि

बजट पूर्व संगोष्ठी. दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की कई घोषणाएं सिदो-कान्हू दुमका विश्वविद्यालय के लिए बस सुविधा जल्द अवैध बालू का उठाव हुआ तो थानेदार तो नपेंगे ही, डीसी-एसपी पर भी कार्रवाई से नहीं हिचकेगी सरकार किसानों के स्वयं सहायता समूह करेंगे संचालन जहां नहीं है उन सभी जिले में खुलेगा नर्सिंग व […]

बजट पूर्व संगोष्ठी. दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की कई घोषणाएं

सिदो-कान्हू दुमका विश्वविद्यालय के लिए बस सुविधा जल्द
अवैध बालू का उठाव हुआ तो थानेदार तो नपेंगे ही, डीसी-एसपी पर भी कार्रवाई से नहीं हिचकेगी सरकार
किसानों के स्वयं सहायता समूह करेंगे संचालन
जहां नहीं है उन सभी जिले में खुलेगा नर्सिंग व बीएड कालेज
2018 तक प्रधानमंत्री के स्वच्छ झारखंड का सपना पूरा करेंगे
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य की गरीब विधवा बहनों को चिह्नित कर उन्हें पेंशन देंगे, जिनके पास घर नहीं है, सरकार उन्हें घर बनवा कर देगी. पूरे राज्य में 24 कोल्ड स्टोरेज बनाये जायेंगे. इनका निर्माण हर जिले में किया जायेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में बजट पूर्व संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : सरकार ने देवघर में सांस्कृतिक विश्वविद्यालय (कल्चरल यूनिवर्सिटी) की स्थापना की स्वीकृति दे दी है. इसी बजट में इसे शामिल करेंगे. सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय शहर से दूर है, इस कारण छात्र-छात्राओं को बस की सुविधा मिलेगी. विश्वविद्यालय को फंड भी दिया जायेगा.
सीएम रघुवर दास ने घोषणा की िक आनेवाले समय में देवघर में एम्स खुलेगा, दुमका में मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई शुरू होगी. उन्होंने कहा : कई अस्पताल खुल रहे हैं. ऐसे में एएनएम, नर्सिंग स्टाफ की डिमांड होगी. इसलिए जहां नहीं है, सरकार वैसे सभी जिलों में बीएड व नर्सिंग कॉलेज खोलेगी. बासुकिनाथ में भी बड़ा धर्मशाला बनवायेंगे. सीएम ने कहा : राज्य का गरीब व्यक्ति भी शांति व बदलाव चाहता है. इसलिए
गरीब विधवाओं को..
राज्य में शांति मेरी पहली प्राथमिकता है. जहां शांति है, वहीं विकास होता है. अगर प्रशासन से चूक होगी, तो संबंधित अधिकारी ही नहीं, डीसी व एसपी पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि बालू का अवैध उत्खनन नहीं हो. पहाड़ों की लीज न दें, यदि दिया है तो उसे कैंसिल करें, क्योंकि पर्यावरण को नुकसान कर विकास हम नहीं चाहते. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम ने 2019 तक स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है, लेकिन हम लोग मिल कर 2018 तक ही स्वच्छ झारखंड बनायेंगे.
बोरा बांध बनाने की सलाह : मुख्यमंत्री ने कहा : सिंचाई की सुविधा के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. अब चेकडैम का निर्माण पंचायतों द्वारा ही होगा, क्योंकि कहां डैम हो, इसकी अधिक समझ पंचायत को ही होगी. उन्होंने बोरा बांध बनाने की भी सलाह दी. कहा : आज भी 30 लाख घरों में बिजली नहीं है. सरकार अगले दो साल में सभी घरों में बिजली देने के लिए काम कर रही है. आदिम जनजातियों को अब 35 किमी का पैक बोरा अनाज मिलेगा. बोरा का निर्माण भी यहां के लोग ही करेंगे.
राज्य के सभी िजलों में होगा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण
इन्होंने भी किया संबाेधित : मंत्री डॉ लुइस मरांडी, मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विधायक अनंत ओझा और विधायक अमित मंडल,मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव वित्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एनएन सिन्हा, प्रधान सचिव जल संसाधन सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव पेयजल अमरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा अजय कुमार सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता आराधना पटनायक, सचिव खाद्य एवं आपूर्ति विनय चौबे आदि. संगोष्ठी का संचालन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक अजय नाथ झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन दुमका डीसी राहुल सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें