24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़िया टोला में बिजली-पानी का अभाव

प्रभात खबर आपके द्वार. नगर पंचायत के कई इलाकों में सुविधाओं का टोटा लोगों ने व्यवस्था के प्रति जताया जोरदार रोष बासुकिनाथ : बासुकिनाथ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-5 के भंगाबांध पहाडि़या टोला गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में विकास की मूलभूत सुविधाएं जैसे […]

प्रभात खबर आपके द्वार. नगर पंचायत के कई इलाकों में सुविधाओं का टोटा

लोगों ने व्यवस्था के प्रति जताया जोरदार रोष
बासुकिनाथ : बासुकिनाथ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-5 के भंगाबांध पहाडि़या टोला गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में विकास की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, शुद्ध पेयजल, नाला एवं स्वास्थ्य की समस्या से लोग परेशान है. यहां बिजली नहीं है. नप के तेरह साल गठन के बाद भी इस टोला में बिजली की रोशनी नहीं पहुंची. किसी जन प्रतिनिधि ने इस टोले पर ध्यान ही नहीं दिया.
सप्लाय जल हेतु पाइप लाइन बिछी हुई है लेकिन गरीबों को इसका कोई लाभ नहीं मिलता. वार्ड वासियों को सप्लाय जल नसीब नहीं है. नप को इस बात की चिंता नहीं है कि क्षेत्र में आम नागरिक शुद्ध पेयजल ले सके. पांच करोड की जलापूर्ति योजना से भी नप के सभी वार्ड के गांवों में लोगों को सप्लाय जल नसीब नहीं हुआ है.
प्रभात खबर बैनर तले अपनी समस्याओं से रूबरू कराते ग्रामीण.
पहाडि़या टोला में बिजली नहीं जलती है, जनप्रतिनिधियों ने इस टोले के विकास पर ध्यान नहीं दिया. गांव में प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है. जबकि सौ मीटर की दूरी पर बिजली जलती है. नप अध्यक्ष को क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है.
रमेश कुमार, समाजिक कार्यकर्त्ता
अबतक किसी जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास पर ध्यान नहीं दिया. पहाडि़या टोला में बिजली एवं पेयजल की गंभीर समस्या है.
सोनाली देवी, ग्रामीण महिला
यहां शुद्ध पेयजल का घोर आभाव है, बिजली एवं नाला के लिए नप कार्यालय का चक्कर लगाते हैं कोई सुनने वाला नहीं है, नप के पहाडि़या टोला में विकास पर ध्यान देने की जरूरत है.
बच्चु मंडल, ग्रामीण
जनप्रतिनिधियों को रोड, नाला एवं सप्लाय जल के लिए कई बार कहा लेकिन उसे गांव के विकास से कोई मतलब नहीं है, गांव में सरकारी नल लगाने की जरूरत है ताकि गरीब परिवार नल से सप्लाय का शुद्ध जल प्राप्त कर सके.
सरिता देवी, ग्रामीण महिला
वार्ड पांच के इस पहाडि़या टोला में बिजली एवं शुद्ध पेयजल सप्लाय की आपूर्ति के लिए नप बोर्ड की बैठक में कई बार प्रस्ताव रखा लेकिन कोई कुछ नहीं करता है, इस टोला में विद्युत आपूर्ति एवं शुद्ध पेयजल की जरूरत है.
श्वेता मिश्रा, वार्ड पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें