20 सूत्री अध्यक्ष व बीइइओ ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण
Advertisement
सिंहनी का मवि मिला बंद, संचालन में मनमानी
20 सूत्री अध्यक्ष व बीइइओ ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण बासुकिनाथ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जरमुंडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा, जिला बीस सूत्री सदस्य महेश गण एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. कुशमाहा पंचायत […]
बासुकिनाथ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जरमुंडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा, जिला बीस सूत्री सदस्य महेश गण एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. कुशमाहा पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंहनी को दिन के एक बजे बंद पाया. स्कूल में ताला लटक रहा था. बीस सूत्री अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से जब पूछा गया तो बताया कि स्कूल प्रधानाध्यापक मनमाने तरीके से स्कूल का संचालन करते हैं. बच्चों को नहीं मिलती है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. भवन का निर्माण भी सही तरीके से नहीं कराया है. स्कूल अभियंता के मिलीभगत से स्कूल भवन में गुणवत्ता रहित निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है.
शिक्षक का एक दिन का वेतन कटेगा
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने व शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बीइइओ श्री सिंह ने बताया कि स्कूल बंद रहना, मध्याह्न भोजन बंद रहना गंभीर बात है. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सरकार की अनेकों योजनाएं संचालित है बावजूद शिक्षक की उदासीनता के कारण बच्चों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है. बीइइओ ने डीएसई अरूण कुमार से इसकी शिकायत की. डीएसइ ने संबंधित विद्यालय के सभी शिक्षकों पर कारवाई करने की बात कही. वहीं बीस सुत्री अध्यक्ष एवं सदस्य ने बताया कि जिला बीस सूत्री की बैठक में जरमुंंडी में स्कूल की विभिन्न समस्याओं को रखा जायेगा. मौके पर बीस सुत्री सदस्य स्वरूप कुमार सिन्हा, वार्ड सदस्य देवनारायण महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement