दुमका : दुमका में झारखंड बंद के दौरान हिंसा व आगजनी की घटनाओं के बाद जमशेदपुर से रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी बुलवायी गयी है. सामान्यत: एक कंपनी में अफसर व जवान मिलाकर 120 लोग होते हैं. रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का काफिला दोपहर तक दुमका पहुंच गया था. कंपनी के अधिकारियों ने जिला पहुंचकर वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की.
माना जा रहा है कि शुक्रवार को बंद के दौरान बिगड़ी कानून व्यवस्था फिर से बहाल करने की दिशा में काम करेंगे. इसी के मद्देनजर दुमका में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. बता दें कि दुमका में एसएसबी की अठारवीं बटालियन पहले से ही मौजूद है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाने में महती भूमिका निभाती रही है. रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा वज्र जैसे वाहन भी दुमका में अतिरिक्त मंगवाये गये हैं.