24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में हिंसा का सहारा लेना दोषपूर्ण : डीसी

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका द्वारा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने संस्कारपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिये जाने की महत्ता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अक्सर राजनीतिक विरोध को दर्शाने के लिए युवा […]

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका द्वारा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने संस्कारपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिये जाने की महत्ता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अक्सर राजनीतिक विरोध को दर्शाने के लिए युवा राष्ट्रीय एवं निजी संपत्तियों का नुकसान कर जाते हैं. इससे समाज और राष्ट्र की व्यापक क्षति होती है. यह दोषपूर्ण शिक्षा का परिचायक है. उन्होंने बच्चों में आरंभ से ही संस्कारपूर्ण शिक्षा दिये जाने की बात कही.

कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के किताब, पोशाक, यातायात, बच्चों के भोजन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अभिभावकों को कुछ न कुछ खर्च करना होता है. परन्तु प्रत्येक सरकारी विद्यालयों में यह सारी सुविधायें मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है. यहां तक कि सरकारी स्कूल के शिक्षक कठिन प्रतियोगिता परीक्षा पास कर ही सेवा में आते हैं. यदि शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति संकल्प ले लें तो वह दिन दूर नहीं जब देश का एक-एक बच्चा न सिर्फ साक्षर होगा बल्कि देश का एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन बन सकेगा.

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एक पंचायत में अधिकतम 12 से 14 विद्यालय आते हैं. प्रत्येक पंचायत के मुखिया अपने पोशक क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनका विद्यालय में ठहराव के साथ-साथ विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर दें तो समझें कि उनका कार्यकाल सफल हो गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा और साक्षरता पंचायतों के अधीन है.

सब मिलकर ठान ले तो शत प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान हो जायेगा. उन्होंने कविता और गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूहों को कई प्रेरणादायी संदेश दिया. डीइओ धर्मदेव राय ने विद्यालय प्रबंधन समिति को उनकें दायित्वों से अवगत कराया. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार साहा, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा आदि ने भी अपने विचार रखे. स्वागत डीएसइ अरुण कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन एपीओ सुमंत कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें