23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस के सिपाही की बहाली में गोड्डा का फर्जी अभ्यर्थी धराया

बहाली की प्रक्रिया पूरी करते अभ्यर्थी. दुमका : झारखंड पुलिस में सिपाही बहाली की प्रक्रिया प्रक्षेत्र स्तर पर दुमका में शुरू हुई. इस बहाली के लिए अहले सुबह ही दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में युवाओं की काफी भीड़ लगी रही. पुलिस बहाली के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी भी पकड़ा गया है. उसने अपना […]

बहाली की प्रक्रिया पूरी करते अभ्यर्थी.

दुमका : झारखंड पुलिस में सिपाही बहाली की प्रक्रिया प्रक्षेत्र स्तर पर दुमका में शुरू हुई. इस बहाली के लिए अहले सुबह ही दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में युवाओं की काफी भीड़ लगी रही. पुलिस बहाली के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी भी पकड़ा गया है. उसने अपना नाम अभिषेक कुमार, पिता का नाम रामाशंकर पांडेय, खेतानीचक, दिवानचक, मेहरमा, गोड‍्डा बताया है. उसे पकड़कर दुमका नगर थाना के हवाले कर दिया गया है. अभिषेक को हाजत में रखा गया है. बताया जा रहा
है कि दूसरे की जगह वह बहाली प्रक्रिया में शामिल हुआ था. जानकारी के मुताबिक संतालपरगना प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में रिक्त पदों के लिए 16582 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पूरे राज्य में लगभग सात हजार पदों पर बहाली होनी है. जिसके लिए प्रक्षेत्र स्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इसके तहत 10 किमी की दौड़ एवं शारीरिक जांच करायी जा रही है. पांच दिनों तक यह बहाली प्रक्रिया चलेगी. बहाली प्रक्रिया के दौरान जिले के एसपी प्रभात कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें