सरैयाहाट : ढ़ाई लीटर की जगह 2 लीटर केरोसिन दिये जाने पर सरैयाहाट के लाभुकों ने जमकर विरोध जताया. लाभुकों का कहना था कि सरैया पंचायत के पीडीएस दुकानदार एसएचजी बेचू राउत के द्वारा लाभुकों को कार्ड में ढ़ाई लीटर तेल लिखा जाता है, पर उसे 2 लीटर ही तेल दिया जाता है. लाभुकों में संजय कुमार, कारू दास, लक्ष्मी साह, सुरेश प्रसाद साह, राहुल ठाकुर,
पंकज दास, मनोज कुमार साह, मुकुंद माल, रूपा कुमारी, मोहन कुमार, पानवती देवी, आशा देवी, मंजू देवी, सुजाता देवी आदि ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर उक्त पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है. मांग की है कि सरैयाहाट बाजार के लाभुकों के कार्ड को नजदीकी पीडीएस दुकान में स्थानांतरण किया जाए. वहीं थाना में भी एक शिकायत पत्र देकर पीडीएस दुकानदार द्वारा गाली गलौज व धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है.