दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विभिन्न वर्ग की चल रही परीक्षाओं के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया है. पीजी फाइनल-2015, पीजी सेमेस्टर 1- 2016, एमएड सेमेस्टर-1 सत्र- 2015 एवं बीएड-2016, बी टेक-2 सत्र 2016 तथा डी-वन के विभिन्न पत्रों की परीक्षा के तिथि में बदलाव की सूचना बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय सिन्हा ने जारी की है. उन्होंने बताया कि सत्र 2016 की डिग्री वन की 26 नवंबर की होने वाली परीक्षा अब 8 दिसंबर को होगी.
वहीं पीजी फाइनल 2015 की परीक्षा 26 नवंबर को होने वाली परीक्षा 12 दिसंबर को प्रथम पाली में होगी. पीजी सेमेस्टर वन की 21 नवंबर को निर्धारित परीक्षा अब 8 दिसंबर को होगी. पीजी सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि 22 नवंबर के वजाय अब 10 दिसंबर को, बीएड प्रथम वर्ष की 26 नवंबर को निर्धारित परीक्षा अब 15 दिसंबर को, एमएड के 19 नवंबर की परीक्षा अब 5 दिसंबर को द्वितीय पाली में निर्धारित की गयी है. बीटेक की सभी पेपर की परीक्षाएं निर्धारित तिथि में अब द्वितीय पाली में होगी. इसके अलावा सभी शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी.