उपायुक्त ने बासुकिनाथ मंदिर विस्तारीकरण कार्य का किया निरीक्षण
Advertisement
साठ फीट बढ़ेगा मंदिर परिसर
उपायुक्त ने बासुकिनाथ मंदिर विस्तारीकरण कार्य का किया निरीक्षण आर्किटेक्ट द्वारा बेहतरीन तरीके से मदिंर परिसर में निर्माण कार्य कराया जायेगा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश कोलकतिया धर्मशाला को तोड़कर उसके आधे हिस्से को मंदिर परिसर में मिलाया जायेगा श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान में सुविधाएं मिलेंगी कार्य में सुस्ती को लेकर […]
आर्किटेक्ट द्वारा बेहतरीन तरीके से मदिंर परिसर में निर्माण कार्य कराया जायेगा
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश
कोलकतिया धर्मशाला को तोड़कर उसके आधे हिस्से को मंदिर परिसर में मिलाया जायेगा
श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान में सुविधाएं मिलेंगी
कार्य में सुस्ती को लेकर डीसी ने जतायी नाराजगी
बासुकिनाथ : मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कार्य को लेकर सोमवार की देर शाम मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर विस्तारीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक लुक दिया जायेगा. आर्किटेक्ट द्वारा बेहतरीन तरीके से मदिंर परिसर में निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है.
कोलकतिया धर्मशाला को तोड़कर उसके आधे हिस्से को मंदिर परिसर में मिला कर इसका विस्तारीकरण किया जायेगा. मंदिर का परिसर साठ फीट बढ़ जायेगा. मंदिर के विस्तारीकरण के बाद श्रद्धालुओं को प्रांगण में किसी भी तरह के धार्मिक अनुष्ठान में सुविधाएं मिलेगी. डीसी ने मंदिर परिसर दक्षिण भाग सहित कोलकतिया धर्मशाला के आधे हिस्से को अविलंब डेमोलिश करने का निर्देश दिया ताकि निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके.
जेसीबी लगाकर मंदिर के दक्षिणी हिस्से को अविलंब गिराकर हटाने का निर्देश दिया. कार्य में सुस्ती को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया. मौके पर मंदिर प्रबंधक चंद्रशेखर झा, रविंद्र मोदी, प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement