नोटबंदी. चौथे दिन भी नहीं कम हुई कतार, अपनी बारी के इंतजार में घंटों खड़े रहे लोग
Advertisement
वोट की तरह नोट के लिये लगी रही कतार
नोटबंदी. चौथे दिन भी नहीं कम हुई कतार, अपनी बारी के इंतजार में घंटों खड़े रहे लोग दुमका : पूरे दुमका जिले में पुराने नोटों को बदलवाने, अपने खाते में रकम जमा कराने तथा एटीएम से निकासी को लेकर जगह-जगह ऐसी कतारें दिखी, जैसी कतारें चुनाव के दिन में मतदान केंद्रों में दिखा करती है. […]
दुमका : पूरे दुमका जिले में पुराने नोटों को बदलवाने, अपने खाते में रकम जमा कराने तथा एटीएम से निकासी को लेकर जगह-जगह ऐसी कतारें दिखी, जैसी कतारें चुनाव के दिन में मतदान केंद्रों में दिखा करती है. रविवार रहने की वजह से कामकाजी लोग भी रुपये की निकासी से लेकर पुराने नोटों को बदलवाने के लिए कतार में खड़े थे. एटीएम में 100 के नोट रहने और जल्दी-जल्दी नोट खत्म हो जाने से भी परेशानी पैदा हुई. दोपहर के वक्त शहर के अस्सी प्रतिशत एटीएम खाली हो चुके थे.
हालांकि शाम के वक्त फिर अधिकांश एटीएम चालू हुए, पर पुराने सौ-सौ के नोट डाले जाने की वजह से नोट के मशीन में फंसने जैसी भी शिकायतें मिलती रही. चार दिन गुजर जाने के बाद भी शहर के कुछ ऐसे एटीएम भी हैं, जहां अब तक रकम नहीं डाली जा सकी है अथवा उसकी तकनीकी खराबी को दूर नहीं की जा सकी है. इनमें कुछ एटीएम की मशीनें खराब थी, तो कुछ में लिंक भी देर रात तक फेल ही थे.
बैंक में लगी ग्राहकों की भीड़ व परेशान वृद्धा.
रानीश्वर में बंद रहा एटीएम, कुमिरदाहा में बैंक खुला तो मिली एटीएम की सेवा
रानीश्वर. सरकार के आदेश से रविवार को भी बैंक खुला रहने से सुबह 7:00 बजे से ही भारतीय स्टेट बैंक रानीश्वर शाखा के सामने ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी थी पर बैंक तय समय पर ही खुलने तक लोगों को धूप में कतार पर ही खड़ा रहना पड़ा़
लोग सुबह से ही बैंक पहुंच कर आगे आओ आगे पाओ की आस में बैंक के गेट के पास कतार लगाना शुरू किया था़ महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगी थी. कतार में बच्चे से बूढ़े तक भी शमिल थे़ कई वृद्धों को कतार में काफी देर तक खड़ा रहने से दिक्कतें हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement