बासुकिनाथ : पुराने करेंसी को जमा व बदलने के लिए तीन दिन से लगातार लोग परेशान हैं. अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे बैंक में जमा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर में शनिवार को भी बैंक खाताधारी अपने 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को लेकर सुबह से ही बैंक के सामने जमा हो गये. भारतीय स्टेट बैंक जरमुंडी शाखा में अब तक करीब पांच करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए एसबीआइ शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने काउंटर संभाला तथा खाताधारियों को रुपये का भुगतान किया. अधिकतम दस हजार रुपये तक की राशि दी गयी. बियरर चेक में राशि का भुगतान नहीं किया गया.
सुबह से ही खाताधारियों की भीड़ बैंक परिसर में खचाखच भरा रहा. शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को सूचना दी. उसके बाद एसआइ कन्हैयालाल पुलिस बल के साथ शाखा परिसर पहुंचे. खाताधारियों को पंक्तिबद्ध कराया. बैंक परिसर में खाताधारियों की लंबी लाइन लगी रही जो देर शाम हटी.