धनबाद/दुमका : रिश्वत लेते पकड़े गये दुमका के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा की जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को निगरानी के विशेष अपर जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई. अदालत ने एसीबी से केस डायरी तलब करते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी. विदित हो कि 22 अक्तूबर 16 को एसीबी ने श्री वर्मा को 12 हजार रिश्वत लेते पकड़ा था.
दुमका के मनोज कुमार गुप्ता के रिश्तेदार प्रमोद कुमार गुप्ता की पीडीएस की दुकान है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने 29 जुलाई 16 को उसकी दुकान का निरीक्षण किया और जांच में कई त्रुटियां पायी. उन त्रुटियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. मनोज ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने जाल बिछाकर वर्मा को रंगेहाथ रिश्वत लेते धर दबोचा.