जामा : खअंगी पंचायत के हथगढ़ गांव के तीस वर्षीय पहाड़िया युवक मोतीलाल पुजहर जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. उसकी बूढ़ी-असहाय मां गांव में मदद के लिए दर-दर घूम रही है. पिछले एक माह से मोतीलाल सिर में असहनीय दर्द से पीड़ित हैं. कैराबनी के एक झोलाछाप चिकित्सक ने उसके इलाज में पहले तो डेढ़ हजार रुपये ऐंठ लिया और
फिर जब स्थिति बिगड़ने लगी तो जल्दी बाहर ले जाने को कह पल्ला झाड़ लिया. इस झोलाछाप डाॅक्टर ने अपने पुरजे में खुद को एएसओएम यूएसए की डिग्री धारी बताया है. मोतीलाल की तरह कई लोग उसके चक्कर में फंस चुके हैं. मोतीलाल का इलाज सदर अस्पताल में चला, पर उसे वहां से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. बीपीएल कार्डधारी मोतीलाल वहां छह हजार रुपये खर्च करने के बाद वापस लौट आया. आर्थिक रूप से तंगहाल बूढ़ी मां बेटे के लिए घर-घर भीख मांग रही है.