दुमका : जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को खेलकूद की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. महिलाओं के लिए 100 मी की दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: बसंती सोरेन, मंजू सोरेन एवं वर्षा टुडू रहीं, वहीं 400 मी दौड़ में राजमुनी किस्कू, मानोती किस्कू एवं ललिता कुमारी ने बाजी मारी.
बालिकाओं के लिए लंबी कूद में क्रमश: एलिसा मरांडी, दुलड़ मरांडी एवं बसंती सोरेन ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिलाओं के लिए लंबी कूद में एलिसा मरांडी, दुलड़ मरांडी एवं खुशबू हांसदा विजेता बनीं. जबकि गोला फेंक प्रतियोगिता में राजमुनी किस्कू, सबिना मुमरू एवं मानोती किस्कू व भारोत्तोलन में कविता किस्कू, राजमुनी किस्कू एवं सबिना मुमरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं.
बालकों के लिए तीरंदाजी में होपना हांसदा, दिनेश हांसदा एवं सुशील बेसरा ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता. बालिकाओं में शिलवंती टुडू, संगीता हेंब्रम एवं राहिल हेंब्रम ने पुरस्कार पाया. खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कोरैया चाइल्ड, डे ड्रीमर तथा रेडेज स्टार क्लब तथा बालिका वर्ग में कोरैया चाइल्ड तथा फूलों झानो की टीम अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. बालिका वर्ग में गर्ल्स स्कूल ने भी अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश पाया है. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने सफल प्रतिभागियों एवं टीमों को पारितोषिक प्रदान किया.