दुमका नगर : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए टीन बाजार चौक पहुंचे और केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.
पूर्वसैनिक द्वारा की गयी आत्महत्या की घटना के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मिलने जाना और उनसे न मिलने देकर उनकी गिरफ्तारी कराये जाने की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने अपने आक्रोश का इजहार किया तथा पीएम का पुतला दहन कर अपनी भड़ास निकाली. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को मृतक के परिवार से न मिलने देना और श्री गांधी को गिरफ्तार करना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है.
मौके पर प्रो मनोज अंबष्ट, प्रेम कुमार साह, महेश राम चंद्रवंशी, संजीत कुमार सिंह, शमशाद अंसारी, मार्शल मरांडी, तोबियस मरांडी, विजय मरांडी, चंदन दे, अरबी खातून, पुष्पा हिम्मतसिंहका, टीपू खान, अकरम शेख, कामेश्वर सिंह, नौसीब खान, पिंकु खान, अकरम खान, बाबूराम हांसदा,सनत मराडी आदि मौजूद थे.