19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-टाटा 407 की टक्कर में चालक व खलासी घायल

बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप हुआ हादसा चालक देवघर का रहने वाला बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप ट्रक जेएच12जी/8934 एवं टाटा 407 जेएच01ए एक्स/6845 के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें टाटा वैन के परखचे उड़ गये. इस दुर्घटना में जिला देवघर, थाना सोनारायठाढ़ी, गांव […]

बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप हुआ हादसा

चालक देवघर का रहने वाला
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा गांव के समीप ट्रक जेएच12जी/8934 एवं टाटा 407 जेएच01ए एक्स/6845 के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें टाटा वैन के परखचे उड़ गये. इस दुर्घटना में जिला देवघर, थाना सोनारायठाढ़ी, गांव पावै का रहने वाला चालक देवेश कुमार एवं खलासी सदांनद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार तीन बजे भोर की है. सूचना मिलने के बाद एसआइ पी के यादव पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि टाटा वैन में आलू का बीज लोड था जो बंगाल के रामपुरहाट नलहटी से लोड कर बिहार के सोनो चकाय ले जा रहे थे.
गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर चालक एवं खलासी ट्रक के अंदर आराम कर रहा था, इसी बीच तेज गति में जा रही खाली ट्रक अनियंत्रित होकर टाटा 407 को टक्कर मार दी. दुर्घटना में चालक एवं खलासी टाटा भेन में ही फंस गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद कटर से ट्रक के अगले हिस्से को काटकर चालक देवेश कुमार एवं खलासी सदानंद सिंह को बाहर निकाला.
चालक एवं खलासी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एबुलेंस से बाहर रेफर किया. पुलिस ने टाटा वैन एवं ट्रक को जब्त कर थाना ले आया. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक एवं खलासी भाग गया.
क्षतिग्रस्त वाहन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें