दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन दुमका इकाई की मासिक बैठक शुक्रवार को हुई. दुमका प्रखंड के पंचायत समिति भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अविनाश मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को ग्राम प्रधान दिवस मनाया जायेगा.
उस उपलक्ष्य पर दुमका में प्रमंडलस्तरीय महा रैली का आयोजन किया जायेगा. महारैली में संथालपरगना प्रमंडल के सभी जिलों से ग्राम प्रधान भाग लेंगे साथ ही प्रधानों के अलावा नायकी, गौडेत, जोगमांझी, पाराणिक आदि भी भारी संख्या में जुटेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम प्रधान दिवस पर आहुत रैली इंडोर स्टेडियम दुमका से निकाली जायेगी. जिसमें दुमका प्रखंड से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में रैली की तैयारी को लेकर आवश्यक विचार विमर्श भी किया गया.
अवसर पर प्रधानो को बताया गया कि अब ग्राम प्रधानों से संबंधित प्रतिवेदन के आधार पर ही वर्तमान सेटलमेंट के पर्चा का खाना 4 में प्रधानों के नाम प्रधानी जोत की जमीन चढ़ाया जायेगा. बैठक में सुधीर पाल, रासमुनी कोल, एलिजाबेथ सोरेन, बिहारी राय, प्रधान बेसरा, राजा मरांडी आदि मौजूद थे.