काठीकुंड : प्रखंड के कालाझार गांव में मेगा हैंडलूम कलस्टर डेवलपमेंट के तहत प्रखंडस्तरीय हस्तकरघा बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ अग्र परियोजना केंद्र काठीजोरिया के परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने प्रशिक्षण के उदघाटन सत्र में कहा कि स्वरोजगार से जुड़ने के लिए बुनाई एक बहुत ही विकसित व सशक्त माध्यम है. बुनाई से आय सृजन और बेहतर उत्पादन पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला.
श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में दो बुनकर प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्रों में चालीस प्रशिक्षणार्थिंयों को 45 दिनों के लिए बुनाई का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. मौके पर अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीकुंड मो नईमउद्दीन, शिकारीपाड़ा के प्रबंधक शंभुनाथ झा, सेवा केंद्र रांची के अभिषेक बसाक, झारक्राॅफ्ट के प्रबंधक मो अब्दुल कादिर, सीएमटीए के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार, कलस्टर विकास पदाधिकारी निरंजन पंडित आदि मौजूद थे.