दलाही : मसलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलियाजोड़ में गुरुवार के सुबह वृद्धा के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वृद्धा हरी दासी नदी स्नान करने गयी थी. घर लौटी, तो देखा कि उसके घर के एक हिस्से में आग लग गयी है. देखते- ही- देखते आग से पूरा घर जलकर राख हो गया. वृद्धा घर का सामान बचाने के लिये घर में घुसी,
पर निकल सकी. उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला. आनन फानन में कुआं में पंपिग सेट लगाकर आग को नियंत्रित किया गया. उसने बताया कि उसके घर में वृद्धा पेंशन का डेढ़ हजार रुपये, सोना के कान की बाली, चांदी का माला, तीन बोरा चावल, छह बोरा धान सहित दैनिक सामग्री भी जल गया. ग्रामीण फणीभूषण दास, सत्यकिंकार दास, नंदु दास, दीनबंधु दास आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया. मुखिया रोविन मरांडी ने अग्नि पीड़ित हरी दासी को दो कंबल एव नगद पांच सौ रुपये दिये.