28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों में बंटे मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. भइया दूज पर केंद्र सरकार ने माताओं व बहनों को दिया तोहफा जिले भर से 8584 लाभुकों से लिया जा चुका है आवेदन दुमका : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इंडोर स्टेडियम में दुमका के योग्य चयनित लाभुकों के बीच गैस कंपनियों के द्वारा मुफ्त घरेलू गैस सिलिंडर का वितरण मुख्य अतिथि […]

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. भइया दूज पर केंद्र सरकार ने माताओं व बहनों को दिया तोहफा

जिले भर से 8584 लाभुकों से लिया जा चुका है आवेदन
दुमका : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इंडोर स्टेडियम में दुमका के योग्य चयनित लाभुकों के बीच गैस कंपनियों के द्वारा मुफ्त घरेलू गैस सिलिंडर का वितरण मुख्य अतिथि महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी द्वारा किया गया. अपने संबोधन में डॉ लोइस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की समस्याओं को महसूस करते हैं, समझते हैं जिसका परिणाम यह है कि वे इस वर्ग की समस्याओं को हर संभव प्रयास कर दूर करने की कोशिश करते आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज भइया दूज के दिन यह तोहफा प्रधानमंत्री ने दिया है. उनकी सरकार गांव और शहर को एक समान दृष्टि से देखते हुए गांव को विकास की राह पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है. लोइस ने कहा कि आज भइया दूज के दिन से पूरे झारखंड की माताएं एवं बहनें धुआं में खाना नहीं बनायेंगी. स्वच्छ वतावरण बनेगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कहा कि 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से शुरुआत की गयी. इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का प्रावधान हैं.
केन्द्र सरकार द्वारा अगले तीन वर्षों मे पांच करोड़ परिवारों के बीच मुफ्त रसोई गैस पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि दुमका जिला में कुल परिवारों की संख्या 2,75,019 है. जिनमें से केवल 15 प्रतिशत परिवारों के पास ही एलपीजी गैस कनेक्शन है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 8584 लाभुकों से आवेदन लिया जा चुका है एवं यह प्रक्रिया जारी है. जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं नगर परिषद अध्यक्षा अमित रक्षित ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी दी.
स्वागत सम्बोधन जिला कोर्डिनेटर संतोष ने किया तथा मंच संचालन उमा शंकर चौबे ने किया. समारोह के दौरान कुसुम गैस एजेंसी द्वारा उषा चौधरी, शनिचरी देवी, शबनम बीबी, सहिजदा बीबी व सोनी देवी, अंचित गैस एजेंसी द्वारा चिन्ता देवी, मीरा देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी व डोली कुमारी को तथा एसपी गैस एजेंसी द्वारा अनिता देवी, सुभद्रा देवी, अर्चना दासी, यशोदा देवी, दुलारी देवी को मुफ्त गैस अतिथियों द्वारा दिया गया. समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर,
उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, काठीजोरिया परियोजना पदाधिकारी सुधीर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष निवास मंडल, अंचित गैस एजेंसी के मनोज सिंघानिया, कुसुम गैस एजेंसी राजेन्द्र भगत, मोनार्क एचपी गैस एजेंसी के विकास मोदी आदि उपस्थित थे.
दुमका जिला में मात्र 15 प्रतिशत परिवारों के पास ही है कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तहत इंडोर स्टेडियम में लाभुक को कनेक्शन सौंपतीं मंत्री लोइस मरांडी एवं साथ में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें