दुमका : गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी एवं जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में हूल वैसी का 11वां स्थापना दिवस गोपीकांदर के सूरजुडीह में मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सचिव सुलेमान मरांडी ने वैसी के कार्यो एवं उद्देश्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो हमारे समाज को समय के साथ संपूर्ण विकास की ओर आगे बढ़ा सकती है. इसलिए हमें अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजना चाहिए.
सुशांत सोरेन ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की विस्तृत जानकारी दी. इस अधिनियम के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग्ता पेंशन, एमडीएम, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार तथा गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्तर पर मातृत्व लाभ की मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी. कोषाध्यक्ष सनातन मुर्मू ने कहा कि शिक्षा, कृषि व व्यापार के जरिये अपनी बेहतर जीविकोपार्जन क्षमता विकसित करनी होगी. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य सुशीला टुडू, श्रीफूल मुर्मू, मुखोदी सोरेन, अजय कुमार हांसदा, नयन तारा मुर्मू, फिलिप हांसदा, मेरीनीला हेंब्रम आदि ने भी संबोधित किया. धन्वयाद ज्ञापन पीके हेंब्रम ने किया.