Advertisement
हार्डकोर नक्सली निकला गैस एजेंसी का मालिक
दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ से पुलिस ने दो नक्सलियों को चार लाख रुपये के साथ पकड़ा. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इनमें से दिनेश कुमार मंडल गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतरायडीह का रहने वाला है, इसके नाम से बेंगाबाद में मंडल निर्मल गैस एजेंसी है. पुलिस के हत्थे […]
दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ से पुलिस ने दो नक्सलियों को चार लाख रुपये के साथ पकड़ा. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इनमें से दिनेश कुमार मंडल गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतरायडीह का रहने वाला है, इसके नाम से बेंगाबाद में मंडल निर्मल गैस एजेंसी है. पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा नक्सली रवींद्र कुमार मंडल उर्फ डिस्को दुमका जिले के ही रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहुजोर का है.
गिरफ्तार दिनेश मंडल पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड में सक्रिय हार्डकोर माओवादी जगदीश दा उर्फ मोटा का फुफेरा भाई है. जगदीश मूल रूप से गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का रहनेवाला है.
जगदीश इन दिनों दुमका-गोड्डा व पाकुड़ जिले में सक्रिय है. लेवी की यह राशि उसी के द्वारा वसूली गयी थी. रवींद्र जगदीश का सहयोगी व नजदीकी था. उसने यह राशि दिनेश को देने के लिए रवींद्र को उपलब्ध करायी थी. उक्त रकम के लेन-देन के दौरान ही पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
कैदी वैन से दिनेश को छुड़ा ले गये थे नक्सली : हार्डकोर माओवादी जगदीश दा उर्फ मोटा उर्फ मोछू उर्फ भंडारी उर्फ मिथिलेश मंडल पूर्व में गिरिडीह जेल में नक्सली वारदातों में जेल में बंद था.
जिसे नक्सलियों ने गिरिडीह कोर्ट में पेशी के बाद कैदी वैन से गिरिडीह जेल ले जाने के क्रम में हमला कर छुड़ा लिया था. एसपी ने बताया कि जगदीश नक्सली संगठन में रहकर संगठन के नाम से रुपये की वसूली कर अपने निजी स्वार्थ में उपयोग करता था. जगदीश का गिरिडीह, देवघर, बेंगाबाद सहित कई जगहों पर अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी जमीन है. कई अन्य व्यवसायों में भी जगदीश ने लेवी के रुपये लगा रखे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement