दुमका कोर्ट : उत्पाद विभाग द्वारा रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी, पलसा और सुखजोड़ा में छापेमारी कर 30 लीटर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए एक अवैध शराब विक्रेता दिवाकर दत्ता को आसनबनी में गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो जगह के अवैध शराब विक्रेता भाग निकले. उत्पाद विभाग के एसआइ संजय कुमार ने आसनबनी के दिवाकर दत्ता,
पलसा बंगाली टोला के तापस साहा और सुखजोड़ा के शत्रुघ्न मंडल के यहां से अवैध शराब जब्त करते हुए उनके विरुद्ध केस दर्ज किया है. गिरफ्तार दिवाकर दत्ता को सीजेएम के न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.