दुमका : पीयूसीएल की एक बैठक डॉ अजय सिन्हा की अध्यक्षता में जोहार भवन में हुई. जिसमें तय किया गया कि जामताड़ा में पुलिस कस्टडी में मिन्हाज अंसारी की मौत की जांच करने एक फैक्ट फाइंडिंग टीम नारायणपुर जामताड़ा जायेगी. यह भी निर्णय लिया गया कि मीड डे मील के कार्यान्वयन के अध्ययन के लिये भी टीम बनायी जाय,
जो दुमका जिले के विभिन्न स्कूल में जायेगी और मामले की जांच करेगी. संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए नये सदस्यों को भी जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में फादर सोलोमन, सैमुअल सोरेन, सुमिता सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, केएन सिंह, प्रभात लायक, सुरेश दास, पीके हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. ये जानकारी अरविंद वर्मा ने दी.