दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में मजडीहा के विलियम मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मजडीहा गांव की एक शादीशुदा महिला ने विलियम मुर्मू के विरुद्ध भादवि की धारा 376 एवं 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसके अनुसार साहिबगंज बरहेट के छुछी का विलियम मुर्मू मजडीहा में घरजमाई के रूप में रहता है. 14 अक्तूबर को गांव की एक शादीशुदा महिला के घर में घुस कर उसे अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. उसी समय महिला का पति बाइक से घर लौटा तो बाइक की आवाज सुनकर भाग गया. जाते समय धमकी दिया कि केस करने पर जान से मार डालेगा. घटना को लेकर गांव में पंचायती बैठी, लेकिन बैठक में आरोपित उपस्थित नहीं हुआ, तब महिला थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज करायी.