जामा : दुमका-मसलिया मार्ग पर छैलापाथर पंचायत अंतर्गत जिरुलिया नदी में बनी पुलिया के नीचे बहते पानी में से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या करने के बाद युवक के शव को छिपाने के नीयत से पुलिया से नीचे फेंक दिया गया हाेगा.
मंगलवार की सुबह लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म के निशान हैं. मृतक की उम्र लगभग 30 साल की बताया जा रही है. जींस पैंट व गुलाबी चेक रंग का टी शर्ट पहने हुए था. चौकीदार गोमस हांसदा के बयान पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम के उपरांत उसे दफना दिया गया है.