Advertisement
गायब नहीं थी, मुझे अगवा कर एक घर में रखा गया था
पुलिस जिस िनर्मला देवी को तलाश रही उन्होंने कहा छह दिनों तक कहां गायब रहीं? मैं गायब नहीं हुई थी. सरकार के इशारे पर अज्ञात लोगों ने मुझे गायब किया था. राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के मामले में तीन अक्तूबर को चुनाव आयोग के समक्ष मेरी गवाही थी. गवाही को रोकने के लिए मुझे गायब […]
पुलिस जिस िनर्मला देवी को तलाश रही उन्होंने कहा
छह दिनों तक कहां गायब रहीं?
मैं गायब नहीं हुई थी. सरकार के इशारे पर अज्ञात लोगों ने मुझे गायब किया था. राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के मामले में तीन अक्तूबर को चुनाव आयोग के समक्ष मेरी गवाही थी.
गवाही को रोकने के लिए मुझे गायब करवाया गया. गोली कांड से पहले पुलिस ने मुझे बहुत पीटा था. जब मेरे सामने पुलिस ने एक बच्चे को गोली मार दी, तब मैं बेहोश हो गयी थी. होश आने पर मैं जंगल में थी. चार- पांच युवक थे. बाद में मुझे एक घर में रखा गया. फिर छह अक्तूबर को रांची के हरमू में छोड़ दिया गया. किसी तरह हमने अपने लोगों से बात की. अब अपने लोगों के साथ हूं.
ऐसा क्या है कि आपको कफन सत्याग्रह पर बैठना पड़ा?
बड़कागांव में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. खेती की जमीन पर कब्जा किया जा रहा
औने-पौने दाम पर जमीन खरीदी जा रही है. सरकार और प्रशासन वादा करते हैं, आश्वासन देते हैं. पर काम कंपनी के हित में करते हैं. विरोध करने पर ग्रामीणों को पीटते हैं.
पुलिस कहती है कि आपको गिरफ्तार किया और आपने ग्रामीणों से हमला करवाया?
मुझे गिरफ्तार करते समय पुलिस ने धरने पर बैठी महिलाओं के साथ मारपीट की थी.बड़कागांव गोली कांड के बाद से विधायक निर्मला देवी लापता हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारीबाग पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. सात अक्तूबर को प्रभात खबर के संवाददाता सुरजीत सिंह ने अज्ञात जगह पर उनसे मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement