हंसडीहा : हंसडीहा स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हंसडीहा के रैयतों के साथ सड़क निर्माण को लेकर संवेदक एजेंसी के अधिकारियों की बैठक हुई. हंसडीहा के ग्राम प्रधान सतवन सिंह को विधिवत पत्र देकर बैठक कराने को लेकर सूचित किया गया था़ दुमका-हंसडीहा फोरलेन महारो से बिहार बाॅर्डर तक स्टेट हाइवे निर्माण कार्य प्रगति पर है़ जिसमें कई जगहों पर चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन कर रैयतों को निर्धारित दर पर मुआवजा देने की बातें कही गयी़
इसके निर्माण से यातायात को लेकर काफी सुविधा होगी़ साथ ही साथ सड़क किनारे के बाजार क्षेत्र में जल जमाव की समस्या भी समाप्त होगी़ रैयतों द्वारा कहा गया कि पूर्व के ही जमीन सड़क निर्माण के लिये काफी है़ इस तरह से ज्यादा जमीन लेकर सरकार रैयतों को तकलीफ देना चाह रही है़ सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने इन समस्याओं पर बीच का रास्ता निकालने की बातें कही़ स्थानीय रैयतों में लक्ष्मी नारायण सिंह, शंभु जायसवाल, महमुद अंसारी, अशोक चौधरी, मुन्ना सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, कादिर अंसारी, दिलीप जायसवाल मौजूद थे.