23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव

विरोध . मुख्य सचिव के िनर्देश को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया तुगलकी फरमान दुमका : झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य महिला मोरचा की उप संयोजिका आशा झा, उपाध्यक्ष रानी सोरेन एवं महासंघ के राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा […]

विरोध . मुख्य सचिव के िनर्देश को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया तुगलकी फरमान

दुमका : झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य महिला मोरचा की उप संयोजिका आशा झा, उपाध्यक्ष रानी सोरेन एवं महासंघ के राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने संयुक्त रूप से किया.
प्रदर्शन में जिला मंत्री अरूण कुमार साह ने मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के प्रतिमाह कम से कम तीन संस्थागत प्रसव कराने, मुख्यालय के अंदर या आसपास रहने के तुगलकी फरमान कर नकारते हुए वापस लेने का आह्वान किया. वहीं वकील महतो ने कहा कि उपकेंद्रों में मूलभूत सुविधायें यथा बिजली, पानी, शौचालय के साथ चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति जबतक सुनिश्चित नहीं की जाती है, तब तक इस आदेश का पालन नहीं किया जा सकता है.
कहा : शासन-प्रशासन सभी उपकेंद्रों पर 24 घंटे तीन एएनएम , एक चिकित्सा पदाधिकारी, सुरक्षा कर्मी को स्थाई रूप से नियुक्त करें तथा सहिया एवं लिंक पर्सन को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान कराये. उन्होंने मानदेय व संविदा पर कार्यरत कर्मियों को कम से कम 15 हजार रुपये भुगतान करने, स्वास्थ्य कर्मियों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ समय पर दिये जाने और स्वास्थ्य निदेशालय में लंबित एसीपी, एमएसीपी के लिए पत्राचार करने, परिचारिका श्रेणी ए व वैसे राज्यकर्मी जो सेवानिवृत हो चुके हैं
उनका एसीपी, एमएसीपी का लाभ, सेवा पुस्तिका विभाग को भेजने, वैसे कर्मचारी जिनकी सेवा के तीन साल हो चुके हैं, उसके स्थायीकरण के लिए पत्र निर्गत करने, वित विभाग के आदेशानुसार सेवानिवृत कर्मचारियों को पैकेज भत्ता का भुगतान करने एवं स्वास्थ्य विभाग के जिस शीर्ष में आंवटन के अभाव में कर्मचारियों का वेतन लंबित है,
उनको अविलंब आंवटन सुनिश्चित करने की मांग की है. मौके कामेश्वर मंडल, प्रदुगन शर्मा, यदुनाथ राय, दशरथ पासवान, सुधिर चौधरी, विरेंद्र साह, श्री कुमार मिश्रा, एलेजाबेथ मुर्मू, युथिाका संगमा, मिना टुडू, जोसफिन हांसदा, नैली दास, सुमित्रा कुमारी, मनोज कुमार स्नेहलाता लारकेन, उमा परमाणिक,शौभा कुमारी,
साधु मंडल, उपेंद्रनाथ मंडल, मरियम हांसदा, सुशीला टुडू, ललित ठाकुर, मनमोहन साह, नीरज कुमार घोष, विनोद शर्मा, राजकुमार साह, उमेश सिंह, सरस्वती मंडल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
प्रदर्शन करते झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें