दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पिनरगड़िया के पास हुआ हादसा
Advertisement
सड़क हादसे में पत्थर व्यवसायी की मौत
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पिनरगड़िया के पास हुआ हादसा मृतक बिहार के गया जिले का रहने वाला शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पिनरगड़िया के पास बुधवार देर शाम दो बाइक के टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार डंपर की चपेट में आ गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति […]
मृतक बिहार के गया जिले का रहने वाला
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पिनरगड़िया के पास बुधवार देर शाम दो बाइक के टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार डंपर की चपेट में आ गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को परिजन इलाज के लिए रामपुरहाट ले गये हैं. मृतक की पहचान नरेन्द्र कुमार सिंह (50 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो मूल रूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले थे और क्रशर व्यवसाय से जुड़े हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक सरसडंगाल में अपने क्रशर प्लांट से बाइक से रामपुरहाट लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से पिनरगड़िया में टक्कर हो गई.
जिससे दोनों बाइक में सवार चार व्यक्ति सड़क पर गिर गये. वे उठ पाते, इनमें में तेज गति में आ रहे एक डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे नरेन्द्र कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा बाइक सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement