17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅक्टर हड़ताल पर, व्यवस्था चरमराई

हड़ताल . मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने का विरोध डाॅक्टर के कार्य बहिष्कार से जर्नल ओपीडी प्रभावित दुमका नगर : झारखंड राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने के विरोध में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन रांची व आइएमए के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को सरकारी डाॅक्टरों […]

हड़ताल . मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने का विरोध

डाॅक्टर के कार्य बहिष्कार से जर्नल ओपीडी प्रभावित
दुमका नगर : झारखंड राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने के विरोध में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन रांची व आइएमए के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को सरकारी डाॅक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया. डाॅ अरुण कुमार ने बताया कि आये दिन डाॅक्टरों से दुर्व्यवहार और मारपीट की जाती है. जिससे सेवा देने में काफी परेशानी होती है. साथ ही डाॅक्टर अपने काे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ऐसी घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए अभी तक झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्पेशलिस्ट कैडर का काम लिया जाता है जबकि वेतन जनरल मेडिकल का ही दिया जाता है. वहीं डाक्टरों के कार्य बहिष्कार करने से जर्नल ओपीडी सेवा प्रभावित हुई है. कार्य बहिष्कार में डाॅ एनके झा, डाॅ एके सिंह, डाॅ आरके सिंह, डाॅ बीके सिन्हा आदि मौजूद थे.
हड़ताल पर बैठे अस्पतालकर्मी. फोटो। प्रभात खबर
सिर्फ आपातकालीन सेवा रही बहाल
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के विरोध में जिले के डॉक्टर 28 से 30 सितंबर तक सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. लेकिन आपातकालीन सेवा, पोस्टमार्टम, सिजेरियन ऑपरेशन व प्रसव कार्य को हड़ताल से मुक्त रखा. झालसा के संथाल परगना जोन के उपाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान ने कहा कि 30 सितंबर को गैर सरकारी डॉक्टरों भी हमलोगों के समर्थन में हड़ताल पर रहेंगे.
सैकड़ों मरीज बिना इलाज लौटे घर
डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से जिला सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से बाधित रही. जिसके कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये सैकड़ों लोगों को अपने घर वापस लौटना पड़ा. वहीं आपातकालीन कक्ष में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही. मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें