19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय में खुला पहाड़िया सुविधा केंद्र

जिला प्रशासन ने पहाड़िया समाज के कल्याण के लिये सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की केन्द्र युवाओं को फाॅर्म भरने से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की देगा जानकारी डीसी ने किया केंद्र का उदघाटन दुमका : जिला प्रशासन ने एक नयी पहल करते हुए पहाड़िया समाज के कल्याण के लिए सिंगल विंडो […]

जिला प्रशासन ने पहाड़िया समाज के कल्याण के लिये सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की

केन्द्र युवाओं को फाॅर्म भरने से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की देगा जानकारी
डीसी ने किया केंद्र का उदघाटन
दुमका : जिला प्रशासन ने एक नयी पहल करते हुए पहाड़िया समाज के कल्याण के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की है. मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के द्वितीय तल में पहाड़िया सुविधा केन्द्र का उदघाटन किया. अवसर पर पहाड़िया युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़िया समाज का विकास किसी भी हालत में नहीं रुकेगा.
सरकार उनके विकास के लिए कृत संकल्प है. राज्य स्तर पर जनजातीय आरक्षण में 2 प्रतिशत आरक्षण आदिम जनजाति के लिए किया गया है, ताकि विकास की राह में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. श्री सिन्हा ने कहा कि पहाड़िया सुविधा केन्द्र युवाओं को फाॅर्म भरने से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायेगा. उन्होंने पहाड़िया युवाओं से अपील की कि वे मेहनत करें और रोजगार प्राप्त करें.
नि:शुल्क जुड़ पायेंगे राजकीय पुस्तकालय से
पहाड़िया जनजाति के लिए दुमका के राजकीय पुस्तकालय की सदस्यता नि:शुल्क रहेगी. यहां उपलब्ध पत्र पत्रिकाओं और समाचार पत्रों का लाभ उठा सकेंगे. अनुशासन को सर्वोपरि महत्व दें और अपनी ऊर्जा पढ़ाई में लगाएं. इसे व्यर्थ ना गवाएं. अवसर पर आइटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज कुमार ने भी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, मनोज सिंह पहाड़िया, वसंत सिंह पहाड़िया, दामोदर गृही, कन्हाई देहरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें