विरोध. घोषित स्थानीयता नीति को वापस लेने की मांग को लेकर झामुमाे का धरना प्रदर्शन
Advertisement
एसपीटी-सीएनटी में छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं
विरोध. घोषित स्थानीयता नीति को वापस लेने की मांग को लेकर झामुमाे का धरना प्रदर्शन दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा ने राज्य सरकार द्वारा परिभाषित की गयी स्थानीयता नीति को वापस लेने तथा एसपीटी-सीएनटी में छेड़छाड़ न करने की मांग को लेकर विभिन्न प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया तथा बीडीओ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. दुमका […]
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा ने राज्य सरकार द्वारा परिभाषित की गयी स्थानीयता नीति को वापस लेने तथा एसपीटी-सीएनटी में छेड़छाड़ न करने की मांग को लेकर विभिन्न प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया तथा बीडीओ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. दुमका सदर प्रखंड में धरना कार्यक्रम कयुम अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव शिव कुमार बास्की, उपाध्यक्ष सिराज अंसारी, नगर अध्यक्ष रवि यादव, प्रखंड सचिव विजय मल्लाह, प्रमोद मंडल आदि मौजूद रहे.
जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि जिस तरीके से राज्य सरकार ने संताल परगना काश्तकारी अधिनियम में संशोधन कर रही है, उससे आदिवासियों-मूलवासियों का अस्तित्व मिट जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानी व्यवस्था को भी रघुवर सरकार छेड़ने का काम कर रही है, जिसे किसी सूरत में पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. प्रधानों द्वारा निर्गत पट्टे को यथावत रखा जाना चाहिए. श्री सिंह ने दुमका में हाईकोर्ट बेंच, खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों को राशन, बुजुर्गों को पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि में सुधार आदि की भी मांग रखी.
शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय मे झामुमो कार्यकर्ताओ ने प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेम्ब्रम की अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन किया. महाविद्यालय मैदान से कार्यकर्ता जुलूस के रूप मे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे तथा धरना पर बैठे गये. एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. यहां कलीमुद्दीन अंसारी, अब्दुस सलाम अंसारी, हुदू मरांडी, लाल मोहम्मद, रसका मुरमू, गैबरियल मरांडी, अब्दुल अजीज, अनिल मरांडी, प्रभुनाथ हांसदा, संयोग सिंह, तमीजूद्दीन अंसारी, मनोज मुरमू सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मसलिया प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को नौ सूत्री को लेकर झामुमो ने यहां धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव टुडू ने किया. मौके पर अशित वरण गोलदार, मो कादिर रजा, सीताराम मिस्त्री,निशितवरण गोलदार, सोनीकपुर मुर्मू, सुरेश बास्की, बिरेन किस्कू,
जयदेव दत्त,उ त्तम चौधरी, रामधन टुडू, नितेश यादव, संजय सेन, बावू मंडल, अप्पू दास मौजूद थे.
काठीकुंड प्रतिनिधि के मुताबिक यहां धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णय से जनता त्राहिमाम है. धरना कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जोन सोरेन,सनाउल अंसारी, जब्बार अंसारी, रहमत अली, कलीम अंसारी, सलीम अंसारी, सिमन टुडू, मनोहर अग्रवाल, स्टीफन मरांडी, रामरूप भगत, सुरेश भगत, श्रवण भगत, रोबिन लाहा, मो सकील आदि मौजूद थे.
रानीश्वर प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड अध्यक्ष नकुल चंद्र साहा की अध्यक्षता में यहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया़ धरना के पहले कार्यकर्त्ताओं ने पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर से रैली निकाली़ रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया़ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में बांगला व संताली अनुवादक व लिपिक का पदस्थापन करने, बड़ानदी, कैराबनी व दिगलपहाड़ी जलाशयों का जीर्णोद्धार करने तथा नहरों के पक्कीकरण करने आदि सहित ग्यारह सूत्री मांगों का स्मार पत्र बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. धरना में नकुल चंद्र साहा, भैरव दत्त, शिबुपद राय, नौशाद शेख आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement