17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए हेमंत

दुमका : प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदर्श आचार संहिता मामले में सोमवार को दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश हुए. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरेश कुमार की अदालत द्वारा इस मामले में आरोपी हेमंत सोरेन को अभियोग का सारांश सुनाया गया. श्री सोरेन की ओर से अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार […]

दुमका : प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदर्श आचार संहिता मामले में सोमवार को दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश हुए. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरेश कुमार की अदालत द्वारा इस मामले में आरोपी हेमंत सोरेन को अभियोग का सारांश सुनाया गया. श्री सोरेन की ओर से अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार ने पैरवी की. न्यायालय द्वारा इस मामले में अभियोजन को अगली तिथि 16 नवंबर को गवाह पेश करने का आदेश दिया गया.

28 नवम्बर 2014 को विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान पांच से अधिक व्यक्ति के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार की शिकायत पर दुमका नगर थाना में हेमंत सोरेन के खिलाफ भादवि की धारा 143, 188 और आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत कांड संख्या 295/14 दर्ज किया गया था. श्री सोरेन बतौर झामुमो प्रत्याशी दुमका विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने गये थे. इस मामले में पुलिस द्वारा चार्ज सीट दाखिल किये जाने के बाद न्यायालय द्वारा सोमवार को आरोपी को अभियोग का सारांश सुनाने की प्रक्रिया पूरी की गयी. मौके पर वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें